दिल्ली. देश के एयरपोर्ट पर आपको सुरक्षा व्यवस्था भले ही बेहद चाक-चौबंद लगती हो, लेकिन ये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी चोरों को हाथ साफ करने से नहीं रोक पाती।
खास बात ये है कि देश के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट में शुमार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही सबसे अधिक चोरियां होती हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच वर्षों में देश के सभी एयरपोर्ट को मिलाकर चोरी के कुल 366 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अकेले 211 मामले दिल्ली एयरपोर्ट के हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2014 में देश के कुल सात एयरपोर्ट पर चोरी की 114 शिकायतें आई थीं। इनमें से 67 शिकायतें दिल्ली एयरपोर्ट की थीं। मुंबई एयरपोर्ट चोरी के 21 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर था। 2015 में कुल शिकायतें घटकर 101 रह गईं।
इसमें भी आधी से अधिक यानी 60 शिकायतें दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की थीं। आंकड़े बताते हैं कि देश के एयरपोर्ट पर चोरी के मामलों में साल दर साल कमी आ रही है। हालांकि, इसमें दिल्ली की आधे से ज्यादा की हिस्सेदारी बदस्तूर कायम है।