राजधानी की एक ATM अमाउंट से ज्यादा नोट उगल रही है. एटीएम बूथ में आए एक व्यक्ति ने अधिक रुपए निकलने की सूचना दी थी. जिससे हड़कंप मच गया. रुपए निकालने के लिए लोगों की होड़ लग गई. धीरे-धीरे भारी भीड़ जुटने लगी आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही एक्सिस बैंक अधिकारियों को सूचना दी गई.

राजधानी लखनऊ में गुड़ंबा मैकाले स्टैंड के पास एक्सिस बैंक का ATM है. एटीएम बूथ में आए एक व्यक्ति ने जब पैसे निकाले तो अमाउंट से अधिक रुपए निकल गए. यह देखकर वह दंग रह गया. उसने जब लोगों को इसके बारे में बताया तो रुपए निकालने के लिए मारामारी होने लगी. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक रात में एटीएम बूथ में एक व्यक्ति रुपए निकालने आया था. जिसने 500 रुपए का अमाउंट भरा था, लेकिन मशीन से पांच सौ की जगह 1100 रुपए निकल आए. यह बात व्यक्ति आस-पास के लोगों को बताई थी. मशीन से अधिक रुपये निकलने की जानकारी मिलते ही एटीएम पर भीड़ लग गई.

इसे भी पढ़ें – CHC में नवजात बच्ची को चुरा ले गई महिला, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीर

लोग रुपए निकालने के लिए होड़ मचाने लगे. इस बात की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद एटीएम पर फोर्स को तैनात करते हुए बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई है. अंदेशा है कि एटीएम मशीन में तकनीकी खामी के कारण अधिक रुपये निकल रहे थे. इसकी पुष्टि बैंक की जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक