दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव ने कुंवारों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, बाबा रामदेव ने कहा कि जिन लोगों ने शादी नहीं की है उन्हें देश में सम्मान मिलना चाहिए.

बाबा ने कहा कि पूरे भारत में जो हमारी तरह से विवाह न करे उनका विशेष रूप से सम्मान होना चाहिए और यदि कोई विवाह करता है तो दो से ज्यादा संतान न पैदा करे, यदि कोई दो से ज्यादा संतान पैदा करता है तो उसके मतदान का अधिकार नहीं मिलना चाहिए.

ये कोई पहला मौका नहीं है जब बाबा रामदेव ने इस तरह का बयान दिया है, इससे पहले भी उन्होंने इसी साल के अप्रैल में गोवा की एक सभा में कहा था कि उनकी सफलता और आनंदपूर्ण जीवन की एक वजह उनका कुंवारा होना है, लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं और उसी के लिए परेशान रहते हैं. मैंने शादी नहीं की इसलिए मैं खुश रहता हूं मेरा क्या है, मेरे न तो बीवी न बच्चे, फिर भी कितने अच्छे….शादी आसान बात नहीं है, कई लोग अभी शादी करेंगे और कई कर चुके हैं, अगर आपके पास बच्चे हैं तो आपको जिंदगी भर उन्हें बर्दाश्त करना पड़ता है, मैं हमेशा खुश रहता हूं कि क्योंकि मैंने शादी ही नहीं की है.