स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, 21 दिन के लिए पूरा देश लॉक डाउन है, ऐसे में देश के अलग अलग लोग भी अपने अपने हिसाब से कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अपना योगदान कर रहे हैं।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने भी कोरोना वायरस नामक इस महामारी से निपटने के लिए 10 लाख रुपए का दान दिया है। पीवी सिंधू ने सोशल मीडिया में ट्वीट किया है कि वो तेलंगाना और आंन्ध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 लाख रुपए दे रही हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस नामक इस भयंकर महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, किसी को भी घरों से न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है। ऐसे में अब लोग भी अपने अपने अंदाज में इस महामारी से फाइट करने में योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं, कोई गरीबों की मदद कर रहा है, कोई भूखों को खाना बांट रहा है, कोई मास्क तैयार फ्री दे रहा है तो कोई आर्थिक तौर पर जितनी भी मदद हो सकती है वो मदद कर रहा है।