रायबरेली। सोशल मीडिया में इन दिनों रानी नाम की बंदरिया छाई हुई है। यह बंदरिया पेड़-पौधे में उछल कूद मचाने के बजाय लोगों की तरह घर का सारा काम का करती है। रोटी बनाने से लेकर बर्तन धोने तक का काम रानी नाम की बंदरिया काफी सफाई से करती है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बंदरिया और आकाश की दोस्ती मशहूर

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खागीपुर संडवा गांव का बताया जा रहा है। जहां, बंदरिया आकाश नाम के शख्स के साथ रहती है। इनकी दोस्ती के किस्से पूरे जिले में मशहूर है। बंदरिया आकाश के परिवार का हिस्सा बन चुकी है। आस-पास रहने वाले बच्चे भी उसके साथ खेलते है।

READ MOER : ‘अगर अपनी मां का दूध पिया है तो…’, मुकेश राजपूत ने अखिलेश को दी खुली चुनौती, बोले- हिम्मत है तो इस्तीफा दें

आकाश ने बताया कि वह रानी को अपने परिवार का सदस्य मानते है। खाना बनाना, रोटी पकाना और यहां तक की सिलबट्टे पर मसाला पीसने का काम वह इंसानों की तरह ही करती है। रानी काफी समझदार वह बच्चों को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाती बल्कि उनके साथ बड़े उत्साह के साथ उछल कूद करती है। इतना ही नहीं घर का काम करने बाद फ्री टाइम में वो मोबाइल भी चलाती है और भिन्न-भिन्न प्रकार का वीडियो भी देखती है।

देखें वीडियो :-