रांची. अक्सर किसी को भीख मांगते देखकर आपका भी दिल पसीज गया होगा लेकिन इस भिखारी की कहानी सुनकर आपको भिखारियों से भी जलन होने लगेगी. ये भिखारी न सिर्फ लखपति है बल्कि इसके पास ऐशो आराम का हर साधन मौजूद है.
झारखंड के सिमडेगा और उसके आसपास अगर आपकी ट्रेन जा रही है तो वहां एक दिव्यांग आपको ट्रेनों में भीख मांगता मिल जाएगा. आपका भी दिल इस दिव्यांग को देखकर पिघल जाएगा लेकिन आप इसको देखकर पिघलिए मत. इसने इतना लंबा चौड़ा कारोबार फैला लिया है कि सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इस भिखारी ने भीख मांग-मांगकर बर्तनों की एक दुकान खोल ली है. इसने कई मकान भी बना लिए हैं. जिनसे इसको अच्छा खासा किराया आता है. इसकी हर महीने की कमाई लाखों रुपये में होती है. बात यहीं खत्म नहीं होती छोटू बारिक एक मल्टीनेशनल कंपनी के बिजनेस प्रोग्राम का हिस्सा भी है. इसके पास कंपनी का आई कार्ड भी है. ये बकायदा सूट-बूट पहनकर बिजनेस मीटिंग अटेंड करता है और बकायदा स्मार्टफोन से अपना कारोबार संचालित करता है.
इसके ऐश की कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. इसके पास तीन तीन बीबियां भी हैं. जो बेहद अच्छी और शानदार जिंदगी बिता रही हैं. छोटू न सिर्फ भिखारियों के पेशे में बेहद इज्जत की नजर से देखा जाता है बल्कि लोग उसकी सफलता की कहानियों की खूब चर्चा करते हैं.
वैसे अक्सर भिखारियों की शानदार जिंदगी की कहानियां हम सुनते औऱ पढ़ते आए हैं लेकिन छोटू बारिक जैसे भिखारी अक्सर अपने कारनामों से लोगों का विश्वास जरूरतमंदों औऱ भिखारियों से उठा देते हैं.