सदफ हामिद, भोपाल। प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा लगातार कांग्रेस पार्टी उठाती आ रही है। जिस पर पलटवार करते हुए राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है। विश्वास सारंग ने कुछ नेताओं की तरफ इशारा करते हुए उन्हें दलाल ही कह डाला।

उन्होंने कहा “शिवराज सरकार ने कई युवाओं को रोज़गार दिया है, लेकिन 15 महीने की कांग्रेस सरकार में तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया गया था । इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी की रट लगाए हुए है। युवा बेरोज़गार नहीं हुए कांग्रेस के दलाल बेरोज़गार हुए हैं।”

हमसे तो कुछ और ही कहते हैं कांग्रेसी- विश्वास सारंग

इस दौरान विश्वास सारंग में कांग्रेस पर vaccine के लेकर लोगों को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैलाती है। कांग्रेसी नेता हमें फोन लगाकर बोलते हैं कि वैक्सीन लगवा दो और फिर बाद में मीडिया में कुछ और ही बयान देते हैं।

बता दें कि प्रदेश में corona की रफ्तार में ब्रेक लगने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा दिया गया गया है। इसकी जानकारी भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत की दौरान दी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही जो पाबंदियां लगी थी, उनको भी आज से हटा दिया गया है। अब बाजार के साथ ही सभी शोरूम और मॉल को खोलने की इजाजत दे दी गई है।

लापरवाही ना करे जनता

वहीं विश्वास सारंग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भले ही कर्फ्यू को हटा दिया गया है, लेकिन अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सभी प्रदेशवासियों को गाइडलाइन का पालन करना होगा, ताकि स्थिति को कंट्रोल में रखा जा सके। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन से ज्यादा कारगर आमजन की सतर्कता है।

जुलाई में वैक्सीनेशन का महाअभियान

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम जुलाई महीने में महा वैक्सीनेशन अभियान चलाएंगे। इस अभियान में सीएम 3 दिन प्रदेश में घूमेंगे। जिसमें मंत्री सांसद और कई विधायक भी शामिल होंगे।

सरकार कर रही मंथन

वहीं नर्सों के हड़ताल के मुद्दे पर उन्होंने कहा “अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, सब ठीक हो जायेगा। सरकार मंथन कर रही है। सभी की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

इन मांगों को लेकर चल रहा है आंदोलन

बता दें अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश की 50 हजार नर्सें पिछले 6 दिन से चरणबद्ध आंदोलन कर रही हैं। नर्स एसोसिएशन ने मेल नर्स नियुक्ति, समान वेतन, सेकेंड ग्रेड, पुरानी पेंशन प्रतिनियुक्ति स्थानांतरण, पद्दोन्ति, अस्थायी संविदा, कोरोना प्रोत्साहन राशि एवं ड्यूटी के दौरान कोरोना से मौत होने पर 55 लाख रुपये देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मांगे पूरी न होने पर पूरी तरह से काम बंद करने की चेतावनी दी है।