नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 सिर पर हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने जनता को रिझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने #MaiBhiChawkidar कैंपेन चलाया है. इसके तहत बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के अन्य नेता और पार्टी समर्थकों के अधिकतर सोशल मीडिया पोस्ट के आगे यही हैशटैग लगाया जा रहा है. इसके अलावा पीएम और भाजपा नेताओं के अलावा कई लोगों ने अपने ट्विटर पर नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है.  ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने जब अपने ट्विटर पर मैं भी चौकीदार लिखकर इस कैंपेन का समर्थन किया तो इसपर तेजी से प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

  • अकबर के ट्वीट पर क्या बोलीं ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने एमजे अकबर को उनके इस ट्वीट पर ट्रोल कर दिया. रेणुका ने अकबर के ट्वीट के जवाब में लिखा- ‘अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई महिला सुरक्षित नहीं है #BesharmiKiHadd’. वहीं आम लोगों ने भी अकबर के ट्वीट पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि- आप मैं भी बलात्कारी लिखो तो किसी ने कहा अरे कुछ तो शर्म करो.

  • एमजे अकबर ने ट्विटर पर लिखा था ऐसा

एमजे अकबर ने मैं भी चौकीदार अभियान के समर्थन में ट्वीट किया था कि- ‘मैं खुद को #MainBhiChowkidar से जोड़कर गर्व महसूस कर रहा हूं. देश को प्यार करने वाला नागरिक होने के नाते मैं भ्रष्टाचार, गंदगी, गरीबी और आंतकवाद को हराने व बेहतर, मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित देश बनाने में अपना पूरा सहयोग दूंगा.’ इसी ट्वीट के जवाब में रेणुका ने अकबर को ट्रोल किया था.

  • एमजे अकबर पर लगे मीटू के आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने मीटू कैंपेन के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था.  हालांकि अकबर ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया था लेकिन इस सब विवाद में फंसने के चलते उन्हें साल 2018 के अक्टूबर में राज्यमंत्रीके पद से इस्तीफा देना पड़ा था.