ग्वालियर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया गया है. हिन्दु महासभा ने बुधवार को अपने कार्यालय में गोडसे की प्रतिमा स्थापित किया. इस दिन 15 नवंबर को हत्यारे गोडसे को फांसी दी गई थी. महासभा के कार्यालय में गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने के बाद अगरबत्ती जलाकर बकायदा उनकी पूजा अर्चना भी की गई.

महासभा ने गोडसे का मंदिर बनाने के लिए प्रशासन से जमीन की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने जमीन देने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद कार्यालय में ही मूर्ति स्थापित कर दिया गया. इस खबर के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है.

उधर इस मामले में मंत्री लाल सिंह आर्य ने सबकी अपनी-अपनी मान्यता कहते हुए पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया. वहीं गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पूरे मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर कर दी.

प्रशासन द्वारा जमीन नहीं दिए जाने और कार्यालय में मूर्ति स्थापित करने के बाद हिन्दु महासभा दौलतगंज में गोडसे का मंदिर बनाने की तैयारी शुरु कर दी है.