जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला से पूरे देश के लोगों को बड़ा झटका लगा है. इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा गया है. आतंकी हमले को लेकर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जो आर्मी फैमिली से हैं. आर्मी परिवार से आने वाली ये एक्ट्रेस आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. इसमें एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिसने आतंकी हमले में अपने पिता को खो दिया है.

11 साल की उम्र में निम्रत कौर ने खोया पिता

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर पहलगाम हमले पर अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने इस घटना को हार्टब्रेकिंग बताया है. दरअसल, महज 11 साल की उम्र में निम्रत कौर (Nimrat Kaur) के पिता भी कश्मीर में अपनी पोस्टिंग के दौरान ऐसे ही एक आतंकी हमले में शहीद हुए थे. साल 1994 में मेजर भूपेंद्र सिंह को आतंकी उठा ले गए थे और उनकी हत्या कर दी थी.

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के पिता दुर्गानंद जिंटा आर्मी अफसर थे. जब प्रीति 13 साल की थीं, उनकी कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी. प्रीति के बड़े बड़े भाई दीपांकर आर्मी के कमीशंड अफ़सर हैं.

प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल आइकन बन चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के मम्मी-पापा भी दोनों ही भारतीय सेना में डॉक्टर थे और ऐसे में एक्ट्रेस की परवरिश भी सैन्य छावनियों में हुई है. हालांकि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पिता अशोक चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं हैं.

अनुष्का शर्मा

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी आर्मी फैमिली से हैं, उनके पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं और वो साल 1999 के कारगिल युद्ध का भी हिस्सा रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल, बेंगलुरु से पूरी की है.

लारा दत्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली लारा दत्ता (Lara Dutta) भी आर्मी परिवार से हैं, उनके पापा एल.के. दत्ता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे.

सुष्मिता सेन

बता दें कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के पिता सुबीर सेन भी भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर रह चुके हैं

चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) के पिता का नाम निरंजन सिंह है और वो भारतीय सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. सैन्य पृष्ठभूमि से होना एक्ट्रेस के व्यक्तित्व में साफ तौर पर झलकता है.