साउथ के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. पैन इंडिया रिलीज होने वाली इस फिल्म के हिंदी बेल्ट में प्रमोशन का जिम्मा एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को दे दिया गया है. मेकर्स ने नॉर्थ इंडिया में फिल्म का प्रमोशन के लिए ऐसा कदम उठाया है.

ऋषभ शेट्टी ने किया पोस्ट

बता दें कि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जब प्रकृति की ताकत टकराएगी एक सुपरस्टार की आग से. ‘कांतारा चैप्टर 1’ के हिंदी ट्रेलर का अनावरण करेंगे महानायक ऋतिक सर और भी दिग्गज और भी भाषाएं. अब ‘कांतारा’ की दहाड़ गूंजेगी पूरे विश्व में. बने रहिए हमारे साथ! कांतारा का ट्रेलर आ रहा है 22 सितंबर दोपहर 12:45 बजे.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) को 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) से होने वाला है. यह फिल्म कन्नड़ के अलावा हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

बता दें कि ‘कांतारा’ (Kantara) साल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के अलावा सप्तमी गौड़ा, किशोर और मानसी सुधीर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. वहीं, अब इस फिल्म का सिक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) को 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.