दिल्ली। वैसे अक्सर हमने कर्मचारियों को अपने बॉस की बुराई करते सुना है लेकिन दुनिया में एक ऐसी कंपनी है जिसके कर्मचारी अपने बॉस से बेहद खुश और संतुष्ट रहते हैं।
दरअसल, अमेरिका के सिऐटल में पांच साल पहले एक छोटी सी कार्ड पेमेंट कंपनी शुरू हुई। जिसने थोड़े से वक्त में जमकर कमाई की। कंपनी का बॉस अपने कर्मचारियों को खुश रखना चाहता था ताकि वो सुकून से काम कर सकें। बस, कंपनी के बॉस ने अपनी कंपनी के सभी 120 कर्मचारियों के लिए 70 हजार डॉलर यानि लगभग 50 लाख रुपये का न्यूनतम वेतन तय कर दिया। बॉस ने ऐलान किया कि इससे कम वेतन कोई कर्मचारी नहीं पाएगा।
अगर आप सोचते हैं कि कहानी यहीं खत्म हो गई तो आप गलत हैं। कंपनी के बॉस ने इसके बाद अपनी सेलरी से 10 लाख डॉलर यानी करीब सात करोड़ रूपये की कटौती कर दी और पिछले पांच साल से कंपनी का मालिक कम सैलरी पर काम कर रहा है। अमेरिका की ग्रेविटी पेमेंट्स नाम की कंपनी के मालिक सिर्फ तीस साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे। आज उनकी कंपनी ग्रैविटी पेमेंट्स के 2000 के आसपास ग्राहक हैं और कंपनी के मालिक डैन प्राइस का मानना है कि दुनिया में अमीर गरीब के बीच खाई हर हाल में खत्म होनी चाहिए। जिसकी शुरुआत उन्होंने अपनी ही कंपनी से की है। प्राइस के कर्मचारी अपनी कंपनी में बेहद खुश और संतुष्ट रहते हैं।