दिल्ली. कई बार कंपनियों के मालिक अपने वफादार कर्मचारियों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसे ही एक दरियादिल मालिक के बारे में पूरी दुनिया जानती है. गुजरात के सूरत शहर के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया, अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं.

कुछ दिन पहले ही सावजी ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों को कार दी थी. उसके बाद उन्होंने अपने कई कर्मचारियों को फ्लैट गिफ्ट में दिए. अब एक बार फिर से सावजी चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपनी दरियादिली के सारे रिकार्ड तोड़ दिए.

सावजी ने अपनी कंपनी हरेकृष्णा एक्सपोर्ट्स के तीन वरिष्ठ कर्मचारियों को उनकी वफादारी का सिला देते हुए उनके लिए शानदार गिफ्ट दिया है. इन कर्मचारियों को करीब डेढ़ करोड़ की कीमत वाली मर्सिडीज एसयूवी दी है. ये एसयूवी उन्होंने इन कर्मचारियों को कंपनी में 25 साल पूरा करने पर दी है.

खास बात ये है कि सावजी ने इन कर्मचारियों की निष्ठा का सम्मान भी शानदार औऱ भव्य तरीके से किया. मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन के हाथों इन कर्मचारियों को सम्मानित कराया गया औऱ कार की चाबी भेंट की गई. कार पाने वालों में नीलेश जडेजा, मुकेश चांदपारा औऱ महेश चांदपारा शामिल हैं. इतना ही नहीं सावजी ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देने वाले होनहार कर्मचारी के परिजनों को भी 1 करोड़ का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया.

सावजी के कर्मचारियों के प्रति ऐसे कामों को देखकर हर कर्मचारी उनकी कंपनी में काम करना चाहता है. हर कर्मचारी चाहता है कि उसका मालिक भी सावजी ढोलकिया जैसा हो. वैसे अब उनके इस कदम के बाद सावजी की कंपनी के कर्मचारियों से हर कंपनी के कर्मचारी को ईर्ष्या हो रही होगी. आखिरकार सबकी ख्वाहिश सावजी जैसा मालिक पाने की होती है.