रायपुर। वैसे तो छत्तीसगढ़ में हुनर की कोई कमी नहीं है. यहां के हुनरबाज आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं. एक ऐसे ही छत्तीसगढ़ के उभरते सितारे से हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिसने हॉलीवुड और बॉलीवुड सिनेमा में काम कर छत्तीसगढ़ का नाम देश दुनिया में रोशन किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं राजधानी रायपुर के वसीम बाबू की. जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नजर आने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए रायपुर शहर के रहने वाले वसीम बाबू एक उभरता हुआ दमदार पर्सनाल्टी वाला नया चेहरा है. उन्हें नटराज फ़िल्म के इरफान अली ने खुद कास्ट किया है. आपको बता दे कि यह फ़िल्म वसीम बाबू की पहली छत्तीसगढ़िया फ़िल्म होगी. वह इसमें एक विलेन के किरदार में नज़र आएंगे.
इस दीपावली 28 अक्टूबर को आने वाली फिल्म राजा भईया एक आवारा में नज़र आएंगे रायपुर शहर के वसीम बाबू और उनकी टीम,ये फ़िल्म छत्तीसगढ़ के सभी टॉकीज़ और मल्टीप्लेक्स में लगेगी. राजा भईया एक आवारा में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार अनुज शर्मा हीरो हैं. और इसके निर्देशक नटराज फ़िल्म प्रोडक्शन के इरफान अली है. 28 अक्टूबर इसी दीवाली में यह फ़िल्म छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वसीम बाबू इससे पहले हॉलीवुड की चायनीज मूवी बडीज इन इंडिया में राजा के वजीर की भूमिका निभा चुके हैं. बॉलीवुड और सावधान इंडिया, बालकृष्ण, और हीट के ऐड में काम कर चुके हैं उन्हें एक्टर का प्लेटफार्म उनके बाउंसर वाले वर्क के जरिये मिला है. अपने इस काम के चलते वह चर्चा में रहते है. और उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है. बाउंसर वर्क से उन्होंने शुरुआत की थी और वो इसे छोड़ना नही चाहते,यह काम उनका पैशन भी है. और वह प्लेसमेंट मैनपावर और इवेंट्स का कार्य भी करते हैं. उनकी यह टीम बॉम्बे लीडर्स के नाम से सभी जगह मशहूर और चर्चित है. उनकी इस टीम द्वारा सिर्फ प्रॉफेशनल कमर्शियल और कॉर्पोरेट इवेंट में काम किया जाता है. इस टीम में सभी मेम्बर्स ग्रेजुएट और पढ़े लिखे हैं इनके कार्य में बड़े-बड़े बॉलीवुड और हॉलीवुड के कलाकारों का म्यूजिकल इवेंट,फ़िल्म और सीरियल शूटिंग,कॉन्सर्ट,एवं लाइव शो मौजूद है.