स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. जहां मुंबई इंडियंस ने एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 10 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाज करते हुआ बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और महज 152 रन पर ही मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने समेट दिया था.

हलांकि इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और 20 ओवर में 7 विकेट कीपर 142 रन ही बना सके. एक वक्त पर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 104 रन बनाकर मजबूत पोजिशन पर थी, लेकिन बाद में केकेआर की टीम 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी.

रसेल का रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज हैं. फिर भी मुंबई इंडियंस की टीम 152 रन पर ही क्यों ढेर हो गई. तो इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंन्द्रे रसेल की दमदार गेंदबाजी का भी कमाल रहा. आंन्द्रे रसेल ने मुंबई इंडियंस के 5 बल्लेबाजों को महज 2 ओवर की गेंदबाजी करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. आन्द्रे रसेल ने 2 ओवर में 15 रन खर्च करके 2 विकेट निकाले.

इसके साथ ही आईपीएल में रसेल कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुनील नारिने और वरुण चक्रवर्ती ये कारनामा कर चुके हैं.

हालकि आंद्रे रसेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले आईपीएल के इसी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के हर्षल पटेल ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. इसके साथ ही अपने आईपीएल करियर में रसेल ने पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.