स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप के मुकाबले शुरू हो चुके हैं, पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर जीत से आगाज किया है, तो वहीं टीम इंडिया आज हांगकांग से मुकाबला खेल रही है।हांगकांग को हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने कहा था कि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्हें अपनी टीम के कुछ डिपार्टमेंट में और सुधार करने होंगे, जिन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी, तो वहीं दूसरी ओर हांगकांग के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के गेंदबाज ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले हुंकार भरते हुए कहा है कि वो भारत के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाएंगे।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान खान ने हांगकांग के खिलाफ 19 रन देकर 3 विकेट निकाले थे, और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस्मान खान ने भारत के खिलाफ मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। और कहा है कि वो भारत के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट निकालने की कोशिश करेंगे, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबले होते हैं और जो भी खिलाड़ी मैच में शानदार प्रदर्शन करता है उसका करियर बन जाता है, इसलिए वो भी शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हांगकांग के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उनके पैर पर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनके पैर से खून बह रहा था और उन्हें बाहर जाना पड़ा था, जिस पर उन्होंने कहा कि अब पूरी तरह से फिट हैं और भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
19 सितंबर को भारत-पाक मैच
19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा।