अरबी (colocasia) की सब्जी ज्यादा लोगों को पसंद नहीं होती, लेकिन अरबी के पत्तों के पकोडे़ का स्वाद आप कभी नहीं भुला पाएंगे. वहीं, अगर आप इसके पत्तों के फायदे जान लेंगे तो भी कभी खाने से मना नहीं कर पाएंगे. दरअसल, अरबी (घुइयां) उर्फ छत्तीसगढ़ी कोचई (Kochai) के पत्तों में कई तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं. इसे साफ तौर पर आप एक दवा की तरह से भी मान सकते हैं.

बताया जाता है कि इन पत्तों में विटामिन ए, बी, सी, कैल्शियम, पोटैशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट होतै हैं, जो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हैं. बताया जाता है कि अरबी के पत्ते पुरुषों की यौनशक्ति बढ़ाने का भी काम करते हैं. इनमें सेक्सुअल समस्याओं का समाधान भी है और नपुंसकता से निजात दिलाने की ताकत भी. अरबी के पत्ते सेक्सुअल पावर तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही वीर्यवर्धक भी होते हैं.

कैसे करना होगा सेवन

जानकारी के मुताबिक, नपुंसकता दूर करनी है तो पहले उबले पत्तों में नमक मिलाएं और इसका सेवन करें. अरबी के पत्तों में विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है. इससे आंखों को खूब फायदा मिलेगा और आंखों की मांसपेशियों को मजबूती मिलेगी.

इसके फायदे इस प्रकार हैं

पेट की शिकायतें भी होती हैं दूर

पेट से जुड़ी परेशानी के लिए भी अरबी के पत्ते बहुत फायदा करते हैं. इसके लिए आपको पत्‍ते को डंठल के साथ पानी में उबाल लें. फिर, पानी में घी मिला लें और 3 दिन तक दिन में दो बार पिएं.

ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल में

अरबी के पत्ते का सेवन रक्तचाप नियंत्रण के लिए भी अच्छा माना जाता है. तनाव भी कम कर सकता है.

Disclaimer : ऐसी किसी समस्या के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें