भारत में Electric Cars को लोग धीरे-धीरे अपना रहे हैं, जिस कारण इनकी बिक्री भी बढ़ रही है. देश के कई शहरों में इस तकनीक वाली कारों को ज्‍यादा पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक किन शहरों में इलेक्ट्रिक कारों की सबसे ज्‍यादा मांग है. टॉप-5 में कौन से शहर शामिल हैं. हम आपको इस खबर में बता रहे हैं.

बंगलूरू 2023 में भारत में इलेक्ट्रिक कारों को अपनाने में सबसे आगे रहा, और दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों को पछाड़ दिया. पिछले साल, बंगलूरू में 8,690 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज की गईं. जो इस सेगमेंट में उल्लेखनीय 121.2 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी को दर्शाता है. क्योंकि शहर ने 2022 में इलेक्ट्रिक कारों की 2,479 यूनिट्स दर्ज की बिक्री दर्ज की थीं. जतो डायनेमिक्स इंडिया के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

ऑटोमोटिव बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म के अनुसार, पिछले साल पूरे भारत में कुल 87,927 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें दर्ज की गईं. जो 2022 की तुलना में 143.7 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्शाती है. 2023 में कुल इलेक्ट्रिक कार पंजीकरणों की संख्या के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर रही, जिसमें 8,211 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गईं. हैदराबाद, मुंबई और पुणे क्रमशः 6,408 यूनिट्स, 5,425 यूनिट्स और 3,991 यूनिट्स के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.