लखनऊ. 2019 में लोकसभा चुनाव होने के साथ-साथ इस साल के आखिर में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अब नेताओं ने अपने विरोधियों पर तीखे हमले करने शुरु कर दिए हैं. इस बार देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास सिपहसलार योगी आदित्यनाथ ने अपने विरोधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है.
योगी ने सपा चीफ पर हमला करते हुए कहा कि जो आदमी अपने पिता औऱ चाचा का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा. उन्होंने अखिलेश यादव को औरंगजेब तक बता डाला औऱ उनके परिवारिक कलह पर सपा मुखिया को जमकर घेरा.
योगी ने कहा कि औरंगजेब ऐसा चरित्र है कि जिसके नाम पर लोग अपने बेटे का नाम तक नहीं रखना चाहते. गौरतलब है कि यूपी में समाजवादी पार्टी में जमकर घमासान मचा हुआ है. अखिलेश यादव ने अपने पिता औऱ दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के साथ से न सिर्फ पार्टी की कमान छीन ली बल्कि अपने चाचा को भी पार्टी में हाशिए पर डाल दिया.
लंबे अरसे से उपेक्षित रहने के बाद जहां अखिलेश यादव के चाचा औऱ समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली वहीं भाजपा अब यादव परिवार की कलह को लेकर अखिलेश पर जमकर निशाना साध रही है.