जशपुर। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां टूर-डे-जशपुर के तहत जशपुर से लेकर बगीचा तक 100 किमी तक साइकल चलाकर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जनसमुदाय से भागीदारी की अपील की.

जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर की अगुवाई में आयोजित सायकल रैली की सफलता के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनजागरूकता के लिए जिला प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है. उन्होंने निकट भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कर जनता की भागीदारी से सामाजिक बुराईयों की रोकथाम के लिए जनजागरण का प्रयास करते रहने की बात कही.

यहां यह उल्लेखनीय है कि कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के साथ वनमण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव ने भी 70 किलोमीटर तक सायकल चलाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. इस सायकल रैली में भाग लेने आए सरगुजा के सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा 2018 बैच ने भी जशपुर से बगीचा तक का सफर सायकल से पूरा किया.