रायपुर। राजधानी रायपुर के डिग्री गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गयी है, कॉलेज कैंपस में छात्राओं के फ़ोन इस्तेमाल करते पाए जाने पर उनको फटकार भी लगाई जा रही है, साथ ही उनका फ़ोन भी जब्त कर लिया जा रहा है.
हालांकि फ़ोन पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा है, मोबाइल जोन बनाया गया है, और अगर कोई इमरजेंसी हो तो छात्राएं वहां जाके फ़ोन का इस्तेमाल कर सकती हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स इस फैसले को अच्छा मान रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि पढ़ाई के लिए फ़ोन की जरूरत पड़ती है और ऐसे में फ़ोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने पर उनको परेशानी भी होगी.
वहीं पेरेंट्स का कहना है कि इस फैसले से बेशक़ फोन की लत कम तो होगी लेकिन कई बार जरूरी काम के लिए भी बात नहीं हो पाएगी, जिससे परेशानी हो सकती है.