
चंडीगढ़. चंडीगढ़ नगर निगम के अंतर्गत आने वाली धनास कॉलोनी के लोगों ने अपने घर खाली करने शुरू कर दिए है। दरअसल ये लोग पशुओं के गोबर से परेशान हैं।
गोबर के कारण पूरे इलाके में गंदगी फैली हुई है, जिससे लोगों को बीमारियों का डर है। हालांकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी यहां से पशुओं को हटाने के आदेश जारी कर दिए है, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
इलाके में हर तरफ गोबर नजर आ रहा है और लोग काफी परेशान हैं, जिसके चलते लोगों ने अपने घर खाली करने शुरू कर दिए है। इस मामले संबंधित एन.जी.ओ. संचालक इकबाल सिंह ढिल्लो ने बताया कि नगर निगम की ओर से कोर्ट में एफिडेविट दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि मवेशियों को इलाके से हटा दिया गया है और इलाके को साफ कर दिया गया है, लेकिन यह हलफनामा अधिकारियों द्वारा गलत दिया गया है क्योंकि वहां अभी भी गोबर और अन्य गंदगी है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी इस तरह के सबूत देकर कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ बसने के बाद शहर में दूध की सप्लाई के लिए मिल्क कॉलोनी बनाई गई थी। यहां लोगों को पशु रखने की जगह दी गई थी, लेकिन धीरे-धीरे कुछ लोग यहां से चले गए और कुछ ने अपने घर बना लिए। बाद में प्रशासन ने 2006 में इस कॉलोनी को नियमित कर दिया, लेकिन कुछ लोग अब भी यहां पशु रखते हैं।
- राम मंदिर पर हमले की साजिश : ATS ने तीन ठिकानों पर मारा छापा, पाकिस्तानी एजेंट इसिका कपूर को लेकर पूछताछ
- ‘नारी’ साड़ी में भी भारी… Saree पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबॉल, Goal दागते देख दांतों तले उंगली दबाने लगे दर्शक
- भारत में नई Volvo XC90 लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान: नलखेड़ा में परिवार संग मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- कुछ मांगने नहीं आया हूं
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : निलंबित अफसर त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने EOW को नोटिस जारी कर मांगा जवाब