आज बाजार में काफी उठा-पटक देखी गई. शुरुआत में मार्केट गिरावट के साथ खुला, लेकिन सेकंड हाफ के बाद शेयर मार्केट में बढ़त देखी गई. इससे सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे. बाजार में आज की इस बढ़त में सबसे ज्यादा बैंकिंग इंडेक्स का रोल रहा.  निफ्टी बैंक इंडेक्स में करीब 2% की तेजी नजर आई. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. इसी बीच खबर है मार्केट में लिस्टेड के कंपनी को करीब 887 करोड़ रूपए के ऑर्डर मिले है, जिसके बाद ऐसा अनुमान है कि इस कंपनी के शेयर में तेजी संभव है.

  • मिड-कैप केमिकल्स सेक्टर की एक कंपनी को 887 करोड़ रूपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
  • इस कंपनी  ने पिछले 5 वर्षों में 837% का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस ऑर्डर की जानकारी देने के बाद शेयर में करीब 1.50 प्रतिशत की तेजी देखी गई है.
  • एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि इस शेयर में इस ऑर्डर को मिलने के बाद और तेजी आ सकती है.
  • हम बात कर रहे है सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर की.
  • इस शेयर का भाव करीब 10,000 है और पिछले 1 महीने में इसमें 7.11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
  • जानकारी के मुताबिक कंपनी को हालही में दो प्रमुख ऑर्डर मिले, जिनकी कुल कीमत ₹1286 करोड़ है.
  • आज 5 नवंबर 2024 को कंपनी ने बीएसई को सूचित किया कि उसे सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड से ₹887 करोड़ का ऑर्डर प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर एसएमई और एलडीसी विस्फोटक और ब्लास्टिंग सिस्टम की आपूर्ति के लिए है, जो अगले दो वर्षों में वितरित किया जाएगा.