दिल्ली। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना में निजी क्षेत्र की कंपनी एलएंडटी की चांदी हो गई है।
दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो यानि एलएंडटी ने बताया कि उसे मुंबई व अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के एक हिस्से के निर्माण के लिए सात हजार करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है। इस पूरे प्रोजेक्ट को बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी को ढाई सौ किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक में से लगभग 88 किलोमीटर लंबे निर्माण के लिए ठेका मिला है।
इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ने हालांकि ठेके की कीमत नहीं बताई लेकिन उसके द्वारा बताए गए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार यह ठेका सात हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। एलएंडटी ने शेयर बाजार को बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के परिवहन कारोबार को राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिडेट से लगभग 88 किलोमीटर लंबे निर्माण के लिए मेगा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस ठेके के तहत एक स्टेशन, प्रमुख नदियों पर पुल और रख रखाव के लिए डिपो और अन्य काम शामिल हैं।