IFFCO यानी कि इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव (Indian Farmers Fertiliser Cooperative) ने पूरे देश में कृषि ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव के लिए ड्रोन खरीदने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत इफको किसान ड्रोन के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाना चाहती है. इसके लिए इफको ने हाल ही में एक कंपनी को 400 कृषि डॉन का आर्डर दिया है.

ड्रोन विनिर्माता दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स को भारतीय सेना से भी 200 मध्यम ऊंचाई वाले लॉजिस्टिक्स ड्रोन और सहायक उपकरणों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके पहले दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स को इफको से 400 एग्री-स्प्रेइंग ड्रोन्स का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी को इन ड्रोन्स की डिलीवरी अगले 12 महीने में करनी है.

इफको देश के किसानों के लिए 2500 कृषि ड्रोन खरीदने जा रही है. इस ड्रोन की मदद से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का छिड़काव किया जाएगा. किसान ड्रोन खरीदने के लिए इफको पूरे देश में एक अभियान चला रही है.

कंपनी ने इफको से 400 कृषि-छिड़काव वाले ड्रोन की आपूर्ति के हालिया अनुबंध पर कहा देश के कृषक समुदाय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रामनाथन नारायणन ने कहा कि कंपनी को भारतीय सेना ने अपने लॉजिस्टिक ड्रोन की आपूर्ति के लिए चुना गया है. यह एक बड़ा मील का पत्थर है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें