दिल्ली. सिगरेट का कश लगाना अब महंगा हो गया है। देश में सबसे बड़ी सिगरेट उत्पादक कंपनी इंडियन टौबेको कंपनी (आईटीसी) ने अपने कई प्रसिद्ध ब्रांड की कीमतों में 15 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इस इजाफे के बाद कंपनी के शेयरों में दो फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

कंपनी ने अपने तीन ज्यादा बिकने वाले ब्रांड ब्रिस्टल, फ्लेक एक्सेल और कैप्सटन के दामों में वृद्धि की है।

अब ब्रिस्टल का पैक 60 रुपये के बजाए 64 रुपये, फ्लेक एक्सेल का पैक 54 रुपये के बजाए 60 रुपये और कैप्सटन 48 रुपये के बजाए 55 रुपये में मिलेगा। सिगरेट के एक पैकेट में 10 सिगरेट होती हैं।