चेन्नई. इन दिनों जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बेलगाम होते जा रहे हैं. ऐसे में कोई आपकी गाड़ी की टंकी में मुफ्त के पेट्रोल की बात कह दे तो बाछें खिल जाती हैं.
लोगों के जेब में लगी इस पेट्रोल और डीजल की आग को बड़ी बड़ी कंपनियां भुनाने की कोशिश कर रही हैं. उनकी ये कोशिश कामयाब हो रही है या नहीं, यह तो नहीं पता लेकिन इतना जरूर पता है कि ऐसे ऑफर जानने के बाद महंगाई के तनाव से कुछ पलों के लिए राहत जरूर मिल जाती है.
तमिलनाडु की एक बेकरी ऐसी ही कुछ कोशिश के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. इस बेकरी ने अखबारों में अपना अनोखा विज्ञापन दिया. जिसमें लिखा है कि 1 लीटर मुफ्त के पेट्रोल के साथ आनन्द उठाएं.
ऑफर के मुताबिक अगर कोई ग्राहक 1 किलोग्राम का बर्थ-डे केक खरीदता है तो उसे 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा. शर्त के मुताबिक ग्राहक का बिल 495 रुपये या उससे ज्यादा होना चाहिए. तमिलनाडु पिछले दिनों पेट्रोल की एक खबर की वजह से चर्चा में आया था. जहां शादी में आए दोस्तों ने 1 लीटर पेट्रोल तोहफे में दे दिया था. पेट्रोल के बढ़ते दाम दुकानदारों के लिए मुश्किल बढ़ाते जा रहे हैं, लिहाजा वो इसी महंगाई के जरिए अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.