दिल्ली. जापान की कंपनी ने जो किया, वो भारत की हर कंपनी को करना चाहिए. दीपावाली नजदीक है और भारत की कंपनियों ने कर्मचारियों को खुश करने के लिए गिफ्ट, मिठाइयां, बोनस आदि देने की तैयारी कर ली है लेकिन क्या कर्मचारियों के लिए इतना पर्याप्त होगा. जी नहीं, कतई नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई कर्मचारी बीमार पड़ता है तो कोई भी कंपनी उनके इलाज के लिए आगे नहीं आती.
सर्वे बताता है कि अधिकतर कर्मचारी काम के बोझ और पूरा आराम न मिलने के कारण बीमार पड़ते हैं. उनका दिमाग थक जाता है लेकिन कंपनी उन्हें आराम देने के बारे में जरा भी नहीं सोचती. मगर, जापान की एक कंपनी ने हफ्ते में कम-से-कम 5 दिन 6-6 घंटे की नींद रात के वक्त लेने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया है.
जी हां, न सिर्फ नींद बल्कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को खुश रखने के लिए उनकी प्रॉपर डाइट को भी इसमें जोड़ा है. कंपनी ने उन कर्मचारियों को कुछ पॉइंट्स दिए हैं जिससे वे कंपनी की कैंटीन में प्रतिवर्ष 40,000 येन तक की कीमत का खाना खा सकते हैं. खास बात ये है कि कर्मचारियों की नींद को एक ऐप द्वारा ट्रैक किया गया था.