दिल्ली. बोनस पाने की लालसा हर कर्मचारी के मन में होती है ये दीगर बात है कि किसे कितना मिल पाता है। चीन की एक कंपनी ने अपने करीब पांच हजार कर्मचारियों में 300 मिलियन युआन (चीनी मुद्रा) का कैश माउंटेन बना डाला जो भारतीय मुद्रा में करीब 315 करोड़ रुपये के बराबर बताया जा रहा है। इस पहाड़ को देखकर लोग हैरान थे और उनकी आंखे फटी रह गईं।
गौरतलब है कि चीन में साल के आखिर में कर्मचारियों को बोनस देना एक परंपरा है, इसके माध्यम से कंपनियां कर्मचारियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कोशिश करती हैं। बताते हैं कि इसके माध्यम से कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाकर उन्हें खुश करने की कोशिश की जाती है।
बताया जाता है कि इस कंपनी में हर एक लकी कर्मचारी को साल में करीब 62 लाख रुपये का बोनस दिया जाता है, यह बोनस चाइनीज़ न्यू ईयर पर दिया जाता है।
ऐसा नहीं है कि कंपनी ने पहली बार ऐसा कुछ किया है बल्कि बताया जा रहा है कि पिछले साल भी कंपनी ने कैश गेम शो रखा, जिसमें कर्मचारी जितना चाहे कैश जीत सकता था।