दिल्ली. कार की सर्विस कराने में पूरा दिन व्यर्थ करना अब पुरानी बात हो जाएगी। क्योंकि मारुति सुजुकी ने अब रात में सर्विस करने की सुविधा मुहैया कराई है। ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। यानी अब कार की सर्विस कराने के लिए आफिस से जानें की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह  सुविधा देश भर के पांच और शहरों नोएडा, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, साहिबाबाद और मैंगलोर में शुरू की गई है।

कंपनी अन्य शहरों में इस पहल का विस्तार करना चाह रही है, लेकिन पहले आईटी हब और ऐसे शहरों पर ध्यान दिया जाएगा, जहां रात को काम करने वाली आबादी ज्यादा है। वर्तमान में, मारुति प्रति रात औसतन 25 कारों की सर्विस कर रहा है, लेकिन मांग के आधार पर संख्या बढ़ाना तय है।