दिल्ली. समोसा देश में कितना लोकप्रिय है. इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. देश में करोड़ों समोसा प्रेमी अपने मनपसंद डिश के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. समोसे की लोकप्रियता को देखकर विदेशी कंपनियां भी समोसा बनाने औऱ बेचने के बिजनेस में घुसना चाहती हैं लेकिन उनके लिए राह इतनी आसान नहीं है.

स्वीडन के मशहूर मेगा स्टोर आइकिया ने हैदराबाद में भारत का पहला मेगा स्टोर लांच किया. इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की कि वह देश की लोकप्रिय डिश समोसा औऱ वेज बिरयानी भी अब स्टोर में बेचेगी.

कंपनी ने गाज-बाजे के साथ हैदराबाद स्टोर की शुरुआत की ही थी कि कुछ दिन बाद ही कंपनी की वेज बिरयानी में एक कस्टमर ने कीड़ा मिलने की शिकायत की. जिसके बाद कंपनी की काफी फजीहत हुई औऱ उसे साढ़े ग्यारह हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा.

दरअसल कंपनी बेसिकली फर्नीचर स्टोर है. आईकिया के पूरी दुनिया में हजारों स्टोर हैं लेकिन भारत में हैदराबाद स्टोर के जरिए कंपनी ने इंट्री मारी है. भारतीय ग्राहकों को लुभाने की गरज से कंपनी ने अपने स्टोर में समोसा औऱ वेज बिरयानी बेचने की योजना बनाई थी लेकिन लगत है कि कंपनी के बस का समोसा बेचना है नहीं तभी फिलहाल कंपनी ने अपने समोसा बेचने के प्लान से हाथ खींच लिए हैं.