दिल्ली। सरकार की मेक इन इंडिया नीति के तहत अब दुनिया भर में मशहूर और हथियारों के शौकीनों की पहली पसंद वेबले स्काट रिवाल्वर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला कस्बे में बनेगी।
ब्रिटेन की मशहूर हथियार निर्माता कंपनी वेबले एंड स्काट संडीला में अपनी नई यूनिट लगाने जा रहा है। ब्रिटिश कंपनी ने लखनऊ स्थित कंपनी सियाल मैन्युफैक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ कोलैबोरेशन करके ये फैक्ट्री स्थापित करने का फैसला लिया है। कंपनी पहले चरण में .32 रिवाल्वर का निर्माण शुरू करेगी। वेबले स्काट के .32 रिवाल्वर की कीमत 01 लाख 60 हजार रुपये से शुरू होने की संभावना है।
मशहूर ब्रिटिश हथियार निर्माता कंपनी इस यूनिट में रिवाल्वर के अलावा एयरगन, शाटगन समेत अन्य कई हथियारों का निर्माण करेगी। भारत के बड़े हथियार बाजार को देखते हुए कंपनी काफी समय से भारत में अपना प्लांट लगाना चाहती थी। 2019 में कंपनी ने भारत में हथियारों के निर्माण का लाइसेंस लिया। इसके बाद ब्रिटिश कंपनी के 15 विशेषज्ञों के एक दल ने संडीला का दौरा किया और फैक्ट्री के लिए स्थान और उत्पादों के विक्रय आदि की संभावनाओं को देखते हुए यहां अपनी फैक्ट्री स्थापित करने का फैसला लिया।