अखिलेश जायसवाल/शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर. एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी. ठीक ऐसा मामला देखने को मिला छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में. जहां कहने को तो एक रसूखदार कांग्रेसी कार्यकर्ता है, लेकिन अपने आप को एक नेता से कम नहीं समझते है. मामूली विवाद पर कांग्रेस नेता अभय बरुआ अपने गुर्गों के साथ मिलकर पीड़ित युवक आनंद राय की जमकर पीटाई कर दी. अब पीड़ित युवक थाने में शिकायत करने पहुंचा तो कांग्रेस नेता होने की वजह से थाने में रिपोर्ट लिखने को लेकर पीड़ित और पुलिस के बीच कुछ देर जमकर बहस भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने अभय बरुआ के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज किया.

आरोपी कांग्रेसी नेता अभय बरुआ

दरअसल यह घटना उस समय हुआ जब बिलासपुर जिले के रजिस्ट्री कार्यालय के पास बीएमडब्ल्यू कार सवार अभय बरुआ ने सकरी गली में कार घुसा दी और कार का दरवाजा अचानक खोल दिया. जिससे वहां खड़े पीड़ित आनंद राय के सीने में जा लगी. इसी बात को लेकर अभय बरुआ और आनंद राय के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि अभय बरुआ पीड़ित को अपत्तिजनक गाली देना लगा और धक्का मुक्की भी किया फिर फोन करके अपने अन्य 5 से 6 साथी गुर्गों के साथ मिलकर आनंद की लाठी, रॉड, हॉकी से पिटाई कर दी.

पीड़ित आनंद राय

पीड़ित के थाने में रिपोर्ट लिखाए जाने के अनुसार उसके साथ हुए जमकर पीटाई की वजह से पीड़ित के सर, बाये हाथ की क्लाई, कोहनी, बाये पैर में घुटना के पास, पीठ और दोनों कंधे में चोट लगी है. साथ ही मारपीट के दौरान झुमाझटकी भी हुई. रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि पीड़ित के गले में पहना सोने का चैन करीब तीन लाख तथा नगदी डेढ़ लाख रुपए कही गिर गया या फिर उसके साथी के द्वारा ले लिया गया है. पीड़ित के साथ मारपीट की जानकारी लगते ही उसके भी कुछ लोग आए, लेकिन डर के भय  से अभय बरूआ औऱ उसके साथी मौके से भाग गए.

इस संबंध में सिविल लाइन टीआई जगदीश मिश्रा ने बताया कि दो कार का दरवाजा अचानक खोलने से विवाद शुरू हुआ और अभय बरुआ ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित आनंद की जमकर पिटाई कर दी. मामले में अभय बरुआ के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

बता दें कि कांग्रेस नेता अभय बरुआ के खिलाफ पहले भी मारपीट के कई मामले थाने में दर्ज है. लेकिन रसूखदार होने की वजह से पुलिस इस पर कार्रवाई भी नहीं करती है. अब देखना यह होगा कि पुलिस क्या इनके खिलाफ सिर्फ रिपोर्ट ही दर्ज कर बैठे रहती है या फिर कोई कार्रवाई भी करती है.