दिल्ली. अक्सर पुलिस औऱ इससे जुड़ी चीजों को लेकर हमारे मन में बेहद नकारात्मकता होती है. हम पुलिस औऱ पुलिसावालों को न तो सम्मान की नजर से देखते हैं औऱ न ही उनके कामों को. इस बार एक पुलिस अफसर ने ऐसा किया है कि लाखों दिल उसने जीत लिए.
दरअसल कर्नाटक के एक गांव में एक तस्वीर ने लोगों के दिलों को छू लिया. आईपीएस अफसर भास्कर राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर खेतों में खड़ी अपनी मां के पैरों पर अपना सिर झुकाकर उनसे आशीर्वाद मांग रहा है. भास्कर राव ने बताया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी ज्वाइन करने से पहले इस नौजवान ने अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए ऐसा किया. क्योंकि उसकी मां ने ही अपने दम पर उस नौजवान को पाला पोसा था.
भास्कर राव के इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही लोगों ने उस होनहार सब इंस्पेक्टर की तारीफ करना शुरु कर दिया और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. अब पुलिस का ये मानवीय चेहरा न सिर्फ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है बल्कि लाखों-करोड़ों के पैकेज पाने वाली संतानों का अपने मां-बाप को छोड़ देना और एक मामूली सब इंस्पेक्टर का अपनी मां के प्रति ये कृतज्ञता दर्शाना वाकई काबिले तारीफ है.