भिलाई. भिलाई-3 चरोदा को आज मेयर और सभापति मिल जाएगा. आज 40 पार्षद मेयर और सभापति के लिए मतदान करेंगे. भिलाई-3 चरोदा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत है. 40 में से 19 कांग्रेस के पार्षद हैं. वहीं 4 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन कांग्रेस को मिल चुका है. ऐसे में 23 पार्षदों की बदौलत कांग्रेस चरोदा में शहर सरकार बनाने जा रही है. हालांकि भाजपा भी मेयर और सभापति के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.
बता दें कि चरोदा निगम बनने के बाद कांग्रेस पहली बार अपनी सरकार बनाने जा रही है. कल सुबह तक जगन्नाथ पुरी धाम में तफरीह कर रहे भिलाई-3 चरोदा नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद रायपुर लौट आए हैं. रविवार को सभी पार्षदों ने रायपुर के होटल में रात बिताई है. सोमवार की सुबह यानी आज सभी पार्षद निगम कार्यालय पहुंचकर शपथ ग्रहण करेंगे.
भिलाई-3 चरोदा नगर निगम में महापौर, सभापति और अपील समिति का चुनाव आज होगा. इससे पहले सभी 40 नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया जाएगा. आज 10 बजे से शुरू होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने सभी पार्षद रायपुर से सीधे भिलाई-3 निगम कार्यालय पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार 11 से 12 बजे के बीच महापौर और सभापति पद के लिए नाम निर्देशन प्रस्तुत किया जा सकेगा.12 बजे से निर्वाचन हेतु बैठक शुरू होगी, इसी दौरान 12. 30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच व आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा. इसके बाद 1 बजे तक नाम वापसी की समयावधि रहेगी. फिर 1 से 2 बजे तक मतदान के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
सभापति के लिए इनके नाम की चर्चा
कांग्रेस से महापौर पद के लिए गनियारी वार्ड से पार्षद चुने गए जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे का नाम सबसे ऊपर है. सभापति के लिए कांग्रेस कृष्णा चंद्राकर, संतोष तिवारी और एस. वेंकट रमना में से किसी एक पर दांव खेल सकती है. अभी तक कांग्रेस ने महापौर और सभापति पद के प्रत्याशी को लेकर अपना कोई संकेत नहीं दिया है.
बता दें कि भिलाई-3 चरोदा निगम की सत्ता में पहली बार कांग्रेस कब्जा जमाने की स्थिति में है. 40 में से 19 पार्षद कांग्रेस से जीते हैं और 4 निर्दलीय पार्षदों का भी समर्थन मिला है. ऐसे में कांग्रेस का महापौर और सभापति पद पर कब्जा तय माना जा रहा है. क्रॉस वोटिंग की आशंका को देखते हुए कांग्रेस अपने पार्षदों को मतगणना के बाद से सुरक्षा घेरे में रखते हुए सतर्कता बरत रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक