दिल्ली. लोग आजकल भयंकर डिप्रेशन में रहते हैं. अक्सर आत्महत्या जैसा कदम उठाने में लोग एक पल की देर नहीं लगाते लेकिन लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने बेहद अच्छा कदम उठाया है.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आत्महत्या रोकने के लिए व लोगों को आत्महत्या करने से हतोत्साहित करने के लिए बकायदा ‘आत्महत्या रोकथाम मंत्री’ की नियुक्ति कर दी है. ब्रिटिश पीएम ने यह कदम देश में आत्महत्या के मामलों को कम करने के उद्देश्य से उठाया है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बुधवार को लंदन में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधियों के सामने यह जिम्मेदारी जेकी डॉयल प्राइस को सौंपी. उन्होंने समारिटन्स चैरिटी संस्था को 1.8 मिलियन पाउंड (लगभग 17. 64 करोड़ रुपये) की राशि देने को कहा है, जिससे कि वह मुफ्त काउंसिलिंग फोन सेवा जारी रख सकें. बता दें कि इंग्लैंड में लगभग 4500 लोग हर साल आत्महत्या कर लेते हैं.

खराब परिस्थितियों में रहने वालों और आत्महत्याओं को रोकने के लिए काम करने वाली संस्था ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के इस फैसले को सराहनीय बताया. संस्था के सीईओ साइमन गनिंग ने कहा कि इस कदम से आत्महत्या और इसके विनाशकारी प्रभावों पर प्रकाश डालने और आत्महत्या की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.