कलर्स टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) तीन महीने से ज्यादा समय तक दर्शकों को मनोरंजन करने के बाद अब खत्म हो गया है. शो को अब अपना विनर भी मिल गया है. टीवी की फेमस जोड़ी रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिवन शुक्ला (Abhinav Shukla) ने इस शो के विनर का खिताब जीत लिया है.

टॉप 2 में थे ये कपल

बता दें शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) के फिनाले टास्क में टीवी की दो फेमस कपल देबिना-गुरमीत और रुबिना-अभिनव के बीच मुकाबला हुआ था. यह कपल शो की टॉप 2 जोड़ियां थीं. इस फाइनल टास्क को जीतने के लिए एक जोड़ी को कुल 10 सवालों का सही जवाब देना था. टास्क कुछ ऐसा था जिसमें पति और पत्नी को एक दूसरे से बिना शब्द का इस्तेमाल किए वो गेस अपने पति या पत्नी से गेस करवाना था.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) के टॉप 4 फाइनलिस्ट इससे पहले सामने आए थे, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन और दर्शकों की पसंद के दम पर जगह बनाई है. ग्रैंड फिनाले में पहुंची चार जोड़ियों ने पूरे सीजन में अपने रिश्तों, केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है. इनमें स्वरा-फहाद 34 पॉइंट्स के साथ देबिना– गुरमीत 33 पॉइंट्स के साथ, गीता– पवन 31 पॉइंट्स के साथ और रुबीना – अभिनव 27 पॉइंट्स के साथ पहुंचे थे.

Read More – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए Shilpa Shetty और Rajpal Yadav …

शो में कौन-कौन था शामिल?

बता दें कि शो के फिनाले एपिसोड को पूरी तरह सेलिब्रेशन मोड में शूट किया गया था. शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी के अलावा शो में हिना खान-रॉकी, सुदेश लहरी-ममता लहरी और अविका गौर-मिलिंद जैसे टीवी की पॉपुलर जोड़ियों ने हिस्सा लिया था. तो वहीं, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय वाइल्ड कार्ड बनकर शो में आए थे.