दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। ‘फरिश्ते होते हैं वह लोग जो दुख में साथ देते हैं’ जी हां कभी आदिवासी समाज का ओमप्रकाश परस्ते अपने जीवन में दुखी हुआ करता था। लेकिन उसमे और उसकी धर्मपत्नी में एक बात अच्छी थी कि वे संघर्ष करते रहे और हार नहीं मानी। मेहनत के दम पर बिना किसी मदद के ओमप्रकाश परस्ते आज जिला नहीं, प्रदेश नहीं बल्कि देश में लोकप्रिय हो चुके हैं। उनकी लोकप्रियता में उनकी पत्नी रामबाई ने बखूबी साथ निभाया है। इसका नतीजा यह रहा कि अब बॉलीवुड से भी उन्हें प्यार मिलने लगा है। उनकी वीडियो पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने दिल का इमोजी भेजा है। इससे दंपति के खुशी का मानों ठिकाना ही नहीं रहा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाई
बता दें कि ओमप्रकाश और रामबाई की जोड़ी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी रोजाना के जीवन में होने वाले वीडियो शेयर करते है। इसमें कभी डांस, तो कभी घर में काम करने के वीडियो शामिल है। इसी पर फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने उनके डांस की जमकर तारीफ करते हुए उनके इंस्टा में कमेंट कर अपना दिल भेज दिया। तभी से राम बाई और ओमप्रकाश की मानों दुनिया की बदल गई। जैकलीन से मिले प्यार का आभार भी रामबाई ने दिल से किया। उन्होंने कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा कि थैंक्यू दीदी मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप जैसे स्टार मुझे कमेंट करेंगे। आज बहुत खुशी का दिन है।
इंस्टाग्राम पर ओमप्रकाश परस्ते के 750K फॉलोअर्स
बता दें कि इंस्टाग्राम पर ओमप्रकाश परस्ते के 750K फॉलोअर्स हो चुके है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में लोकप्रिय हुए इस जोड़ी ने अपनी कमाई से एक नई स्कूटी भी ले ली है। जिसके बाद इन्हें गांव से शहर आने जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा हैं। पैर से दिव्यांग ओमप्रकाश परस्ते कभी सोचे नहीं थे की सोशल मीडिया के ताकत उनके जीवन में नई ऊर्जा ला देगी। ओमप्रकाश और राम बाई यूट्यूब में भी खासे लोकप्रिय हो चुके है। जिसके चलते उन्हें सिल्वर बटन भी यूट्यूब ने दिया है। जिसे पाकर यह आदिवासी परिवार बेहद खुश है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें