दिल्ली. Valentines Day से ठीक एक दिन पहले Kiss Day मानाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दुसरे को किस देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. दुनिया में कई अजीबोगरीब चीजों के रिकॉर्ड बने हैं. इनमें किस का रिकॉर्ड भी शामिल है. वहीं, एक कपल ऐसा भी है जिसने World’s longest kiss का रिकॉर्ड बना दिया है. थाइलैंड के दंपति ने एक-दूसरे को सबसे ज्यादा देर तक किस करने का रिकॉर्ड बनाया है.

थाइलैंड के एक दंपति ने एक-दूसरे को 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक किस किया था. वैलेंटाइन वीक पर आयोजित इस कॉम्पिटीशन में कुल 9 दंपतियों ने भाग लिया था. जिसमें Thailand का एक दंपति जीत गया था. यह रिकॉर्ड वैलेंटाइन वीक के Kiss Day के दौरान बना.

Longest kiss in history: 46-hour Thai smooch | The Star

इसे भी पढ़ें – Propose Day पर चाहिए अपने डियर वन का साथ, तो राशि के अनुसार पार्टनर को ऐसे करें प्रपोज … 

बता दें कि साल 2013 में 12 से 14 फरवरी के बीच दुनिया के सबसे लंबे किस का रिकॉर्ड बनाया गया था. कपल ने एक-दूसरे को 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक किस करके रिकॉर्ड बनाया था. यह आयोजन थाइलैंड के म्‍यूजियम रिप्‍लेज बिलीव इट और नॉट की आयोजित किया गया था. वैलेंटाइन वीक पर आयोजित इस कॉम्पिटीशन में 70 साल के एक दंपति ने भी हिस्‍सा लिया था.

The longest kiss | Longest kiss, World records, Kiss records

थाइलैंड के पताया में आयोजित इस प्रतियोगिता में दंपति एक्‍काचाय तिरानारत और लक्ष्‍यना तीरानारत ने World’s longest kiss का रिकॉर्ड बनाया था. प्रतियोगिता जीतने के बाद दंपति को गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की ओर से सर्टिफ‍िकेट दिया गया. वहीं, ऑर्गेनाइजर की ओर से कैश प्राइज और दोनों को डायमंड रिंग दी गई थी.

Valentine's Day: Ten of the most romantic world records | Guinness World  Records

इसे भी पढ़ें – Chocolate Day : आखिर क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, क्या है इसका इतिहास, जानिए इससे जुड़ी खास बातें … 

चौंकाने वाली बात यह भी है कि जिस दंपति ने यह प्रतियोगिता जीती वह पहले भी किस के मामले रिकॉर्ड बना चुके हैं. इससे पहले यह दंपति 2011 में भी किस का रिकॉर्ड बना चुके हैं. जो 46 घंटे, 24 मिनट और 9 सेकंड तक चला था. उस दौरान इस दंपति की दुनियाभर में चर्चा हुई थी.

साल 2011 और 2013 में दो रिकॉर्ड बनाने के बाद दंपति थााइलैंड में काफी फेमस हो गए और सेलिब्र‍िटी की तरह इनके फोटो-वीडियो वायरल हुए. अभी तक इनका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है.