नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम से हटाए जाने से एक खिलाड़ी बेहद खफा है. चयनकर्ताओं के फैसले से अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने अपने मुंह पर काला टेप लगा रखा है.

सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान और आबिद अली की जगह आसिफ अली और मोहम्मद आमिर को शामिल किया है. जुनैद ने अब तक 76 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उसने 110 विकेट लिए हैं.

टीम के ऐलान के बाद जुनैद ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने मुंह पर काला टेप चिपकाया है. अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “मैं कुछ भी कहना नहीं चाहता. सत्य कड़वा होता है.”

तस्वीर पोस्ट करने से मचे बवाल के बाद जुनैद ने ट्विटर से पोस्ट हटा लिया लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी थी.