दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए शासन और प्रशासन अपने अपने तरीके से लोगों को राहत देने में जुटे हैं। अब यूपी के नोएडा जिले के जिलाधिकारी ने एक नई पहल शुरू की है.

देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोगों के सामने कमाने खाने का संकट आ गया है। लॉकडाउन के चलते लोगों का काम बंद हो गया है और ये लोग किराया देने में असमर्थ हैं। लोगों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर यूपी के नोएडा जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अनोखा आदेश जारी किया है। इस आदेश में साफ कहा गया है कि अगले एक महीने तक कोई मकान मालिक अपने किराएदारों से किराया नहीं मांगेगा.

जिलाधिकारी ने आदेश में साफ कहा है कि अगर कोई भी मकान मालिक इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसमें एक साल तक सजा और अर्थदंड या दोनों का प्रावाधान है। यदि आदेश के उल्लंघन से किसी भी तरह की जान-माल की क्षति होती है तो यह सजा दो वर्ष भी हो सकती है। फिलहाल नोएडा के डीएम की इस पहल की काफी सराहना की जा रही है.