भोजपुरी के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस बार पवन सिंह निजी कारणों से चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने आरा फैमिली कोर्ट में पत्‍नी ज्‍योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. गुरुवार को फैमिली कोर्ट में पवन सिंह की तारीख थी. जिसमें वे तो नहीं पहुंचे लेकिन पत्नी आई थी. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी.

 भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह दर्शकों के दिलों पर भले राज करते हों लेकिन विवाद है कि उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेता है. पवन सिंह की पहली पत्नी के बारे में सभी जानते हैं कि उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पवन सिंह का अक्षरा सिंह के साथ रिश्ता सार्वजनिक हुआ लेकिन पवन ने इस रिश्ते को भी उतनी अहमियत नहीं दी और दूसरी शादी कर ली. इसके बाद पवन और अक्षरा के बीच विवाद गहरा गया और वह अभी तक जारी है.

 इस बीच अब खबर आ रही है कि पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से भी तलाक मांग रहे हैं. पवन सिंह ने आरा व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक के लिए आवेदन किया है. मतलब साफ है कि दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है.

पत्नी ने लगाया ये आरोप

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. पवन सिंह के पत्नी के वकील ने तो न्यायालय के बाहर यह तक कह दिया कि दोनों के बीच शादी के बाद से रिश्ते सामान्य नहीं हैं. दोनों के बीच विवाद होता रहता था और पवन सिंह ज्योति सिंह पर अत्याचार भी करते थे. वह ज्योति सिंह के साथ लगातार मारपीट और गाली गलौच करते रहते थे.

2018 में की थी दूसरी शादी

पवन सिंह की दूसरी शादी के बाद अक्षरा सिंह ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. पवन सिंह ने पहली पत्नी नीलम से 2014 में शादी की थी और 8 मार्च 2015 को नीलम ने सुसाइड कर लिया था. इसके बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह के साथ 2018 में दूसरी शादी की थी लेकिन अब उनका यह जीवन भी पटरी पर नहीं दिख रहा है. पवन सिंह के द्वारा तलाक की अर्जी फाइल करते ही उनकी पत्नी ने उनके ऊपर ढेर सारे गंभीर आरोप लगाए हैं.  

पत्नी ने मांगे 3.5 लाख प्रतिमाह

पवन सिंह की पत्नी ज्योति काफी समय से अपने मायके में रह रही हैं. उन्होंने अंतरिम भरण पोषण भत्ते के रूप में 3.5 लाख प्रतिमाह देने के लिए आवेदन दाखिल है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें