किसी भी महिला के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उसके बच्चे होते हैं. लेकिन कई बार पैदा होने के पहले ही भगवान उनसे उनका बच्चा छीन लेते हैं. हाल ही में बॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है. इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने बतौर स्पीकर हिस्सा लिया था. जहां, एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज के बारे में बताया है.

रानी मुखर्जी ने अपना दर्द शेयर करते हुए बताया कि साल 2020 में उनका मिसकैरेज हुआ था, पांच महीने की प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने अपना बच्चा खो दिया था. रानी मुखर्जी ने साथ ही कहा, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की शूटिंग से पहले यह हादसा हुआ था. 

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे से पहले हुआ मिसकैरेज!

रानी मुखर्जी ने मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में मिसकैरेज पर बात करते हुए कहा, उन्होंने इस बारे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसलिए बात नहीं की थी, क्योंकि उन्हें लगा कि लोग इसे प्रमोशन की तकनीक बताएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो रानी मुखर्जी ने साथ ही कहा कि शायद यह पहली बार है, जब वह इस बारे में खुलासा कर रही हैं, क्योंकि आज की दुनिया में आपकी जिंदगी का हर पहलू चर्चा में रहता है और फिल्म के बारे में बात करके ज्यादा नजरें खींचना एजेंडा बन जाता है. 

रानी मुखर्जी ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में किया खुलासा!

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने बताया- जाहिर तौर पर इस बारे में बात इसलिए नहीं की क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि मैं अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर कर रही हूं जिससे फिल्म को असर होगा. तो यह उस साल की बात है, जब कोविड 19 आया था. 2020 में मैं अपने दूसरे बेबी के साथ प्रेग्नेंट हुई थी. लेकिन साल 2020 के आखिरी में पांच महीने की प्रेग्नेंसी में मैंने अपना बच्चा खो दिया.’ 

रानी मुखर्जी ने साथ ही कहा- मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी मेरे पास मिसकैरेज के 10 दिन बाद ऑफर लेकर आए थे. उन्होंने मुझे स्टोरी बताई, तभी इससे जुड़ गई. इसलिए नहीं कि मैंने बच्चा खोया था और उस इमोशन को फील करती थी बल्कि कई बार कोई फिल्म सही समय पर आती है, जब आप उससे पर्सनली गुजर रहे होते हैं. तो जब मैंने कहानी सुनी, मुझे यकीन नहीं हुआ, मैंने नहीं सोचा था कि नॉर्वे जैसे देश में एक इंडियन फैमिली को ऐसा कुछ देखना पड़ेगा. रानी मुखर्जी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ना तो प्रोड्यूसर और ना डायरेक्टर आशिमा छिब्बर इस मिसकैरेज के बारे में जानते हैं, जब वह यह इंटरव्यू देखेंगे तो शॉक हो जाएंगे.