बॉलीवुड की मशहुर कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. गीता कपूर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और रिएलिटी शोज में नजर आ जाती हैं. 50 साल की उम्र को पार कर चुकी गीता कपूर (Geeta Kapoor) ने आज तक शादी नहीं किया है. लेकिन फिर लोग उन्हें ‘गीता मां’ कहते हैं. ये काफी मस्तमौला महिला हैं.

Geeta Kapoor का शुरुआती करियर

बता दें कि 5 जुलाई 1973 को मुंबई में जन्मीं गीता कपूर (Geeta Kapoor) पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. 17 साल की उम्र में गीता ने कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) को असिस्ट करना शुरू कर दिया था. कुछ समय बाद फराह खान के साथ गीता कपूर (Geeta Kapoor) ने कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर काम किया है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

अपनी शादी को लेकर गीता कपूर (Geeta Kapoor) ने कई इंटरव्यू में बातें किया है. अपने एक इंटरव्यू में गीता ने कहा था, ‘नहीं….मेरी शादी नहीं हुई, अगर शादी होती तो किसी से छिपाती नहीं. शादी के लिए सही पार्टनर कोई नहीं मिला, अगर मिलेगा तो कर लूंगी.’ Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

गीता कपूर की फिल्में

साल 1997 में आई फिल्म दिल तो पागल है से बतौर कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद गीता कपूर ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’ और ‘नायक’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. गीता कपूर ने बतौर जज ‘डांस इंडिया डांस सीजन 1’ से डेब्य किया था. इसके बाद कई डांस रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं.