मुंबई. जाने-माने मशहूर फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने सेंसर बोर्ड की मनमानी पर खुलकर बोला है। उनका एक इंटरव्यू के दौरान सेंसर बोर्ड के लगातार उनकी फिल्मों पर कैंची चलाने को लेकर गुस्सा फूटा। विशाल मकबूल और ओमकारा जैसी सुपरहिट  फिल्म दे चुके हैं।

विशाल ने सेंसर बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज में होने वाली गलत गतिविधियों के लिए फिल्मों को दोषी ठहराया जाता है, फिल्में जबकि सॉफ्ट कॉर्नर होती हैं।

इंटरव्यू के दौरान जब विशाल से सेंसरशिप के डिजिटल मीडियम में आने की संभावना को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने सेंसर बोर्ड को बहरा बताते हुए कहा  ‘उन्होंने तब सुना था जब हम लोगों ने कहा था कि फिल्म के दौरान रनिंग विजुअल में नो स्मोकिंग का टिकर नहीं लगाना चाहिए।’ विशाल ने बताया कि भारत में ही रनिंग विजुअल पर नो स्मोकिंग का टिकर जाता है।

इससे पहले बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी भी सेंसर बोर्ड को अनाप-शनाप बोल चुके हैं। दरअसल, बोर्ड ने उनकी फिल्म राजा रंगीला पर 20 कट लगाए। ऐसे में पहलाज ने सेंसर बोर्ड को गूंगा बहरा दोनों ही कहा था। फिल्म राजा रंगीला में एक्टर गोविंदा मुख्य भूमिका में हैं।