दिल्ली. मशहुर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अब T20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. अब मिस्‍टर 360 IPL में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. एबी डिविलियर्स भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं, लेकिन भारतीय फैंस भी इस खबर के मिलने से काफी दुखी होंगे. क्योंकि लंबे समय तक IPL में दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे थे. आज उन्होंने ट्विटर के जरिए क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास ले लिया है.

दायें हाथ के धाकड़ बल्‍लेबाज ने एक बयान में अपनी IPL टीम RCB के मैनेजमेंट और उसके कप्‍तान रहे विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया है. एक ट्वीट में डिविलियर्स ने लिखा कि ’37 साल की उम्र में आपके भीतर की वो आग उतनी तेजी से नहीं जलती.’ डिविलियर्स ने कहा कि वे अब अपने परिवार को प्राथमिकता देना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें – OMG! Neha Kakkar ने प्रेग्नेंसी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया … 

डिविलियर्स ने कहा, ‘यह एक अद्भुत सफर रहा है लेकिन मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने का फैसला किया है. अपने बड़े भाइयों के साथ बैकयार्ड में मैच खेलने से शुरू कर, मैंने गेम को पूरे उत्‍साह और जोश के साथ खेला है. अब, 37 की उम्र में वो आगे उतनी तेज नहीं जलती.’

इसे भी पढ़ें – महंगाई के लिए पुनिया ने मोदी सरकार को ठहराया दोषी, कहा- जीएसटी और नोटबंदी का दिख रहा असर …

साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में एक रहे डिविलियर्स के पूरी दुनिया में फैन्‍स हैं. भारत में डिविलियर्स के फैन्‍स की अच्‍छी-खासी तादाद है जो उनके अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने के बाद IPL का इंतजार करती थी. IPL के अलावा डिविलियर्स ने बारबडोस, स्‍पार्टंस, रंगपुर राइडर्स, मिडलसेक्‍स, ब्रिस्‍बन हीट और लाहौर कलंदर्स के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला है.

डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।. 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले डिविलियर्स की गिनती ऑल टाइम बेस्‍ट बल्‍लेबाजों में होती है. इंटरनैशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 47 शतक निकले.