दिल्ली. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर तेज गेंदबाज Scott Kuggeleijn का नाम कई बार विवादों से जुड़ चुका है. Scott Kuggeleijn के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि इस खिलाड़ी पर रेप का आरोप लग चुका है. Scott Kuggeleijn पर 17 मई 2015 को हैमिल्टन ईस्ट के फ्लैट में एक महिला के साथ रेप का आरोप लगा था.

Scott Kuggeleijn को दो साल के बाद इस मामले में हैमिल्टन डिस्ट्रिक कोर्ट ने निर्दोष करार दे दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद उनका विरोध कम नहीं हुआ. Scott के खिलाफ पीड़ित महिला की गवाही और सबूतों ने काफी सनसनी मचा दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित महिला Scott Kuggeleijn से हैमिल्टन के एक बार में मिली थी, घटना से पहले वह Scott को नहीं जानती थी.

इसे भी पढ़ें- IPL-2021 को लेकर दूर हुई परेशानी, CPL के शेड्यूल में किया गया बदलाव…

17 मई 2015 को अपने अपार्टमेंट में वापस जाने से पहले Scott Kuggeleijn ने महिला के साथ बलात्कार किया गया था. पीड़िता महिला ने दावा किया था, कि उसने दर्जनों बार Scott Kuggeleijn को रुकने के लिए कहा था. वहीं, न्यूजीलैंड की ज्यादातर जनता को लगता है कि जांच के दौरान Scott Kuggeleijn को बचाने की कोशिश की गई थी. यही वजह है कि जब Scott ऑकलैंड में भारत के खिलाफ टी20 मैच खेल रहे थे, तब उनके खिलाफ #metoo का पोस्टर भी लहराए गए थे.

दो बार केस चल चुका है

Scott Kuggeleijn पर दो बार केस चल चुका है, लेकिन कोर्ट के फैसले में वो दोषी नहीं पाए गए. 2017 में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 16 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं और 79 रन बनाए हैं.