नई दिल्ली। वाट्सअप के एक फीचर को लेकर आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है. उस फीचर के आने के बाद आप का वह टेंशन खत्म हो जाएगा जब अनजाने में कोई मैसेज किसी और को चला गया हो और चाह कर भी आप उसे डिलीट न कर पाएं.

वाट्सअप एक इवोक फीचर लाने जा रहा है जिसमें मैसेज सेंड होने के 5 मिनट के बाद तक उसे डिलीट किया जा सकेगा. ये फीचर एंड्रॉयड और ios दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि इससे पहले भी इस तरह की खबरें सामने आ चुकी है जिसमें वाट्सअप के इस फीचर के बारे में दावा किया जा रहा था.

अब एक बार फिर से खबर आ रही है कि वाट्सअप ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ का फीचर लाने जा रहा है. इस फीचर की मदद से आप गलती से भेजे गए मैसेज को 5 मिनट के भीतर डिलीट कर सकेंगे.

व्हाट्सएप को लेकर जानकारियां लीक करने वाली WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट लीक किया है जिसमें लिखा है कि ‘व्हाट्सएप डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. जिसकी मदद से मैसेज को रिकॉल किया जा सकता है. ये टेस्टिंग सफल रही है. ये अभी शुरु नहीं हुआ है लेकिन जल्द ये व्हाट्सएप में नजर आएगा. हालांकि यह फीूचर कब तक आएगी इसे लेकर कोई निश्चित वक्त नहीं बताया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यूजर्स के लिए ये फीचर जल्द ही उपलब्ध हो सकता है.