Greater Noida. एक मॉल के सिनेमाघर में चलती फिल्म को बंद करवाकर सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने की है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान सलमान खान की टाइगर 3 फिल्म चल रही थी. प्रशासन ने बकाए की वसूली को लेकर ग्रैंड वैनिस मॉल के सिनेमाघर पर एक्शन लिया है.

बताया जा रहा है कि मॉल के मालिक पर 1.95 करोड़ की रकम बकाया है. जानकारी के अनुसार जिले में कई बिल्डर बकायेदारों की लिस्ट में शामिल हैं. जिन्होंने बार-बार नोटिस देने के बाद भी बकाया नहीं चुकाया है. इसमें वेनिस मॉल भी शामिल है. 1.95 करोड़ रुपए की देनदारी अदा न करने पर प्रशासन ने कासना में वेनिस मॉल में सिनेमा हॉल को सील कर दिया है. प्रशासन की ओर से जब ये कार्रवाई की गई उस वक्त सिनेमाघर में सलमान खान की टाइगर 3 फिल्म चल रही थी. अधिकारियों ने बीच में ही फिल्म रुकवाकर सिनेमाघर को सील किया है. ये वेनिस मॉल भसीन इंफ्राट्रेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का है. एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि उक्त बिल्डर पर यूपी रेरा का 1.95 करोड़ रुपए बकाया है. 

इसे भी पढ़ें – Mukesh Kumar Wedding : गेंदबाज मुकेश कुमार ने दिव्या सिंह के साथ गोरखपुर में लिए सात फेरे, तस्वीर में शेरवानी पहने नजर आए क्रिकेटर

बिल्डर को काफी बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी पैसा जमा नहीं किया. अब जिलाधिकारी के आदेश पर ग्रैंड वेनिस मॉल में स्थित सिनेमा हॉल को सील कर दिया गया है. बता दें कि दादरी तहसील में अलग-अलग बिल्डर पर करीब 500 करोड़ रुपए बकाया है. इसके अलावा सदर तहसील अंतर्गत बिल्डरों पर 100 करोड़ रुपए बकाया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक