काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान की दहशत के कारण लोग किसी तरह देश छोड़ने की जल्दी में हैं. काबुल एयरपोर्ट से उड़ने वाले एक विमान में 16 अगस्त को जगह नहीं मिली तो तीन लोग टायर पकड़कर ही लटक गए, लेकिन कुछ देर बाद वे फ्लाइट से गिर गए और उनकी मौत हो गई. बता दें कि फ्लाइट से गिरकर मरने वाले लोगों में अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के फुटबॉल खिलाड़ी Zaki Anwari का नाम शामिल है. काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान से गिरने से अनवारी की मौत हो गई.

इसे भी देखिए – Shershaah की शानदार सक्सेस के बाद बोलीं Kiara Advani, चार सालों में ही मजबूत हो गया था प्यार …

अमेरिकी विमान से गिरे थे अनवारी

अफगान मीडिया के अनुसार, ‘काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंचे लोगों में फुटबॉल खिलाड़ी Zaki Anwari भी शामिल थे और अफरातफरी में वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे, लेकिन गिरने से उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार अनवारी की मौत की पुष्टि खेल महानिदेशालय ने की है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO- उड़ते फ्लाइट से गिरे यात्री: विमान में बैठने की नहीं मिली जगह, बस की तरह प्लेन में लटक गए यात्री, आसमान से गिरने से मौत

अफगानिस्तानी फुटबॉल टीम ने दी श्रद्धांजलि

सबसे पहले अफगानिस्तानी फुटबॉल टीम के एक फेसबुक पेज से Zaki Anwari की मौत और वजह का खुलासा हुआ था. फेसबुक पेज पर Zaki Anwari की फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी गई थी और बताया गया था कि उनकी मौत विमान से गिरने के बाद हो गई है. Zaki Anwari अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम का भी हिस्सा थे.

इसे भी देखिए – एक्टर रणदीप हुड्डा की बढ़ी मुश्किलें, महिला राइटर ने लगाया ये आरोप …

देखिए वीडियो

बता दें कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद जान बचाने के लिए हजारों लोग 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे और अफरातफरी में बहुत से लोग वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे. इस दौरान लोग विमान के पहिए और अन्य खाली जगह पर लटक गए थे. बाद में अमेरिकी सैन्य विमान के लैंडिंग गियर में मानव शरीर के टुकड़े मिले थे. अमेरिकी एयरफोर्स ने विमान के व्हील वेल में इंसानी टुकड़े मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.